Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने महाकुंभ को लेकर भक्तों को दिया ये जवाब, जानिए
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने के बाद दुनियाभर से साधु-संत और श्रद्धालु इस पावन महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे हैं।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि वृंदावन वाले संत प्रेमानंद जी महाराज महाकुंभ जा रहे या नहीं।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि वह वृंदावन धाम नहीं छोड़ सकते हैं। साथ ही वृंदावन धाम से बाहर नहीं जा सकते हैं।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज ने प्रयाग की महिमा पर एक चौपाई पढ़ते हुए कहा कि तीरथपति पुनि देखु प्रयागा। निरखत जन्म कोटि अघ भागा।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
जिसका अर्थ तीर्थराज प्रयाग को देखो, जिसके दर्शन से ही करोड़ों जन्मों के पाप भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयाग तीर्थराज है।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
कुंभ के दौरान वहां करोड़ों की संख्या में लोग वास करते हैं, लेकिन हमारे जैसे कुछ लोग नहीं जा सकते। हम वृंदावन धाम से बाहर नहीं जा सकते।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अब ये मुश्किल है, अब ये नहीं हो सकता। नर्क-स्वर्ग-अपवर्ग सब कुछ यहीं है अब हमारा।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारी पूरी निष्ठा अब वृंदावन धाम तक है। इसके अलावा हम कहीं भी नहीं जाना चाहते।
(image credit: premanand_ji.maharaj instagram)