(image credit: pixabay)
प्रयागराज महाकुंभ मेले में आज यानी रविवार को आवाहन अखाड़े का महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश होने वाला है और महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा भी स्थापित की जाएगी।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरि की अगुआई में मढ़ौका नैनी से सुबह पेशवाई शुरू कर नए यमुना पुल के रास्ते बैरहना की तरह से लाई जाएगी।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
जानकारी है कि पेशवाई में 10 महामंडेशवर और चार हजार से ज्यादा नागा संत शामिल हो रहें हैं और पेशवाई पूरी सज धज के निकलेगी और मेला क्षेत्र तक पहुंचेगी।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
आज महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की धर्म ध्वजा के स्थापित किए जानें को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
महाकुंभ मेला छावनी में सुबह से ही साधु संत जुटने लगे हैं, वहीं महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविर लगाने से पहले 13 अखाड़ों की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित करने की परंपरा है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
बता दें कि धर्म ध्वजा को स्थापित करने से पूर्व गेरुआ रंग से रंगा गया और रंगाई से पहले धर्म ध्वजा को वस्त्र पहनाकर रस्सी लपेटी गयी है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
आज जब धर्मध्जवा की स्थापना की जाएगी तब उसी के नीचे अखाड़े के ईष्ट देव को स्थान दिया जाएगा और उसके बाद पूजा अर्चना की जाएगी।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)
बताया जाता है कि धर्म ध्वजा की स्थापना से पहले अखाड़े में धर्म ध्वजा के श्रृंगार की परंपरा है।
(Image Credit: aghori_aghori instagram)