(image credit: mahakumbh.in)
महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों की लोकेशन गूगल मैप पर मिलने से श्रद्धालुओं को एक और अनूठा अनुभव मिलेगा।
(image credit: pinterest)
आप कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के किसी भी स्थान का नजारा देख सकेंगे।
(image credit: mahakumbh.in)
महाकुंभ 2025 को डिजिटल स्वरूप प्रदान करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गूगल ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के साथ MOU किए हैं।
(image credit: pinterest)
इस समझौते के तहत 4000 हेक्टेयर में बसने जा रहे महाकुंभ मेले के लिए गूगल की ओर से नेविगेशन सुविधा दी जाएगी।
(image credit: pinterest)
बता दें कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी अस्थायी शहर के लिए गूगल की ओर से नेविगेशन सुविधा दी जा रही है।
(image credit: mahakumbh.in)
इसके तहत महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों जैसे मंदिरों, स्नान घाटों, पांटून पुलों आदि को गूगल मैप पर ट्रैक किया जा सकेगा।
(image credit: mahakumbh.in)
महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले यह सुविधा मिलेगी लगेगी। इसका लाभ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बैठा व्यक्ति भी मोबाइल पर मेले का आनंद ले सकेगा।
(image credit: mahakumbh.in)
इसके लिए मोबाइल पर गूगल मैप ओपन कर आपको सर्च बार में महाकुंभ के स्थलों का नाम टाइप करने बाद बांयी ओर स्ट्रीट व्यू आइकन पर टैप करना होगा।
(image credit: mahakumbh.in)