(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
इस बीच मंत्रियों को महाकुंभ का निमंत्रण के लिए डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मिली है।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
मुख्यमंत्री कार्यालय से मंत्रियों के राज्यवार दौरे का कार्यक्रम जारी किया है। माना जा रहा है कि सीएम स्वयं कुंभ से जुड़े रोड शो में शामिल हो सकते हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
प्रस्तावित योजना के मुताबिक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 जनवरी से शुरू होगी और इन सितारों की प्रस्तुतियां गंगा पंडाल में आयोजित होगी।
(image credit: aghori_aghori instagram)
10 जनवरी को प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को सराबोर करेंगे।
(image credit: sachinsacz instagram)
11 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी, 18 जनवरी को कैलाश खेर, 19 जनवरी को सोनू निगम, 20 जनवरी को मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं।
(image credit: sonunigamofficial instagram)
1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी।
(image credit: pexels)