(image credit: maha kumbh.in)
प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ कानपुर ने भी तैयारी की है।
(image credit: mahakumbhh25 instagram)
प्रयागराज महाकुंभ में कोई संदिग्ध नजर आया तो बच नहीं पाएगा। क्योंकि करोड़ों श्रद्धालुओं को लेकर कानपुर आरपीएफ ने दो कुत्ते ‘सीजर’ और ‘जिक्स’ सुरक्षा के मद्देनजर भेजे हैं।
(image credit: Meta AI)
इनकी निगाहें पूरे महाकुंभ के दौरान लगी रहेंगी पर विशेष स्नान वाले दिन प्लेटफार्म से लेकर परिसर तक चौकन्ने रहेंगे।
(image credit: Meta AI)
किसी पर शक हुआ तो उसे धर-दबोचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिक्स को विस्फोटक और मादक पदार्थ में महारथ हासिल है।
(image credit: Meta AI)
‘सीजर’ और ‘जिक्स’ कोई पुलिसकर्मी या सिक्योरिटी गार्ड नहीं, बल्कि आरपीएफ के दो कुत्ते हैं।
(image credit: Meta AI)
आरपीएफ के मुताबिक जिक्स की सूंघने की क्षमता जबरदस्त है। उसकी निशानदेही पर टीम को दो अवॉर्ड भी प्राप्त हो चुके हैं।
(image credit: Meta AI)
जिक्स और सीजर के हैंडलर अपने डॉग को न सिर्फ अपना मानते हैं बल्कि उन्हें बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं।
(image credit: Meta AI)
दोनों के खाने पर हर महीने करीब 40 हजार रुपये खर्च होते हैं। जिक्स लेब्रा प्रजाति का है और सीजर मिलेनिया प्रजाति का है।
(image credit: Meta AI)