Red Section Separator

Prayagraj Mahakumbh 2025

(image credit: Mahakumbh_2025 twitter X)

देश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का लाखों लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं इस बार प्रयागराज महाकुंभ बेहद खास है।

(image credit: Mahakumbh_2025 twitter X)

लेकिन महाकुंभ मेले में बिना किसी परेशानी के घूमने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

(image credit: Mahakumbh_2025 twitter X)

सबसे पहले आप महाकुंभ में किस दिन जाएंगे यह तय कर लें। यदि कुंभ में रजिस्ट्रेशन की सुविधा हो तो अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूर कराएं।

(image credit: kumbh.prayagraj instagram)

आप किस माध्यम से प्रयागराज जाएंगे ट्रेन, बस या फिर हवाई जहाज से, यह भी पहले से तय कर लें और वहां रूकने के लिए पहले से होटल या धर्मशाला बुक करवा लें।

(image credit: pexels)

साथ ही यात्रा के दौरान हमेशा अपने साथ एक वैध पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस रखें।

(image credit: pixabay)

इसके अलावा कुछ हल्के एवं गर्म कपड़े, सामान्य बीमारियों की दवाइयां, पानी की बोतल, मोबाइल फोन एवं चार्जर, जरूरी चीजें रखने के लिए छोटा बैग और नकदी के साथ डेबिड व क्रेडिट कार्ड साथ में रखें।

(image credit: pixabay)

महाकुंभ में भीड़ ज्यादा होती है इस कारण स्वच्छता का ध्यान दें, कीमतों चीजों को संभालकर रखें, पर्यावरण को साफ रखने में मदद करें।

(image credit: Meta AI)

इन बातों को ध्यान में रखकर महाकुंभ का अद्भुत आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

(image credit: Meta AI)