Red Section Separator

Prayagraj MahaKumbh 2025

(image credit: Meta AI)

 उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग मेला क्षेत्र को अग्नि दुर्घटना मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है

(image credit: Meta AI)

दरअसल, जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

(image credit: Meta AI)

प्रयागराज के महाकुंभ में आग की घटनाओं को रोकने के लिए पहली बार फायर बोट्स का प्रयोग किया जाएगा। 

(image credit: Meta AI)

पहली बार महाकुंभ में 6 फायरबोट्स के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है और इन फायर बोट्स को घाटों के किनारे तैनात किया जाएगा।

(image credit: Meta AI)

यह फायर फाइटिंग बोट्स जोखिम से भरे फायर ऑपरेशन को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के रूप में कार्य करेंगे।

(image credit: Meta AI)

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इनको संगम समेत अन्य तटों पर डिप्लॉय कर दिया जाएगा।

(image credit: Meta AI)

फायर फाइटिंग बोट्स नदियों किनारे घाटों पर अग्निशमन व रेस्क्यू ऑपरेशंस को तेजी से पूरा करने में काफी कारगर है।

(image credit: Meta AI)

इसकी एक और विशेषता है कि इसमें फायर फाइटिंग रोबोट्स को भी तैनात किया जाता है जो बोट की वॉटर कैनन रेंज से दूर घटनास्थल पर रिमोट कंट्रोल्ड एक्सेस के जरिए पहुंच कर फायर फाइटिंग ऑपरेशंस को अंजाम दे सकता है। 

(image credit: Meta AI)