(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)
प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को समापन होगा।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
महाकुंभ में पहली बार 44 डोम सिटी और 176 कॉटेज बनाया जा रहा है। जिसमें हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखेगा।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
इस डोम सिटी में सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ बुलेटप्रूफ और फायरप्रूफ होंगी।
(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)
बता दें कि पर्यटन विभाग महाकुंभ के अरैल क्षेत्र में निजी कंपनी के साथ मिलकर 3 हेक्टेयर क्षेत्र में भव्य डोम सिटी का निर्माण कर रहा है।
(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)
डोम सिटी में आधुनिकता और अध्यात्म का अद्भुत संगम होगा तथा इसमें रूकने वालों को हिल स्टेशन जैसा अहसास होगा और इसमें 24 घंटे कुंभ का नजारा देख सकते हैं।
(image credit: kumbh.prayagraj instagram)
वहीं डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं। वहां सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था रहेगी।
(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)
कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार रुपए रखा गया है।
(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)
डोम का किराया स्नान पर्व पर 1 लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रुपए रखा गया है। जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
(image credit: allahabadi_prayagraj instagram)