Red Section Separator

Prayagraj Maha Kumbh 2025

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज संगम नगरी पूरी तरह तैयार है। 

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

जिला प्रशासन ने देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत एवं रूकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

(image credit: Meta AI)

प्रशासन ने श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के लिए कई पुरानी धरोहरों का सौन्दर्यीकरण किया है।

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए 29 प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

प्रयागराज के पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल पर 12 किलोमीटर लंबे अस्थायी घाटों का निर्माण किया गया है। 

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

यह घाट श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान और अनुष्ठान के लिए सुविधाजनक रहेगा। इन घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और स्वच्छता सुनिश्चित की गई है।

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

कुंभ के लिए गंगा के किनारे 8 किलोमीटर लंबी सड़कें भी बनाई गई हैं जिससे स्नान घाटों, मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों तक श्रद्धालु सरलता से पहुंच सकें।

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)

महाकुंभ 2025 का यह भव्य आयोजन आध्यात्मिकता का प्रतीक होने के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को भी प्रदर्शित करता है। 

(image credit: Mahakumbh_2025 X handle)