Red Section Separator

Prayagraj Maha Kumbh 2025

(image credit: pixabay)

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से 2025 शुरू होकर इसका समापन 26 फरवरी 2025 को होगा। 

(image credit: pixabay)

महाकुंभ को दुनिया भर का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। महाकुंभ में 6 शाही स्नान होते हैं। 

(image credit: pixabay)

लेकिन कई लोगों को यह मालूम नहीं होता है कि प्रयागराज सस्ते में और आसानी से कैसे पहुंचा जा सकता है। 

(image credit: pixabay)

अगर आप प्रयागराज हवाई यात्रा करके पहुंचना चाहते हैं, तो बता दें कि प्रयागराज (इलाहाबाद) का अपना हवाई अड्डा है, ऐसे में आप देश के किसी ही शहर से वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। 

(image credit: pexels)

वाराणसी या लखनऊ पहुंचने के बाद आप एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब किराए पर लेकर प्रयागराज पहुंच सकते हैं। हालांकि, फ्लाइट से प्रयागराज जाने में अधिक खर्च हो सकते हैं।

(image credit: pexels)

यदि आप ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जाना चाहते हैं, तो देश के किसी भी स्थान से ट्रेन लेकर पहुंच सकते हैं। इससे प्रयागराज पहुंचना आसान और सस्ता भी माना जाता है।

(image credit: pexels)

बता दें कि प्रयागराज (इलाहाबाद) भारतीय रेलवे के उत्तर-मध्य डिवीजन का मुख्यालय है और यह हर बड़े शहर और राज्यों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कानपुर, पटना, झारखंड आदि कई बड़े शहरों प्रयागराज के लिए ट्रेन चलती है।

(image credit: pexels)

अगर आप सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं, तो यूपी के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से प्रयागराज करीब 700 किमी, लखनऊ से प्रयागराज करीब 250 किमी, वाराणसी से प्रयागराज करीब 120 किमी, कानपुर से प्रयागराज करीब 200 किमी है।

(image credit: pixabay)