Red Section Separator

Pradosh Vrat 2024

(image source: interest)

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा और यह तिथि गुरूवार 28 नवंबर 2024 को है। 

(image source:pinterest)

हिंदू धर्म में हर प्रदोष व्रत के दौरान प्रदोष काल की पूजा का बहुत महत्व होता है। 

(image source:pinterest)

गुरु प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 

(image source:pinterest)

साथ ही प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय करने से भी भक्तों को विशेष फलों की प्राप्ति होती है। 

(image source:pinterest)

प्रदोष काल में शिव मंदिर में पांच रंगों से गोल फूल आकृति में रंगोली बनाकर इसके बीच में घी का दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर शिवजी का आशीर्वाद देते हुए ध्यान करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी।

(image source:pinterest)

 प्रदोष काल में शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें। इससे शत्रुओं से जल्दी मुक्ति मिलेगी। 

(image source:pinterest)

अपनी अच्छी सेहत के लिये प्रदोष काल में शिव मन्दिर जाकर शिवजी को सूखा नारियल अर्पित कर अच्छे स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना करें।

(image source:pinterest)

धन-सम्पत्ति में वृद्धि के लिये प्रदोष काल में सवा किलो साबुत चावल और कुछ मात्रा में दूध लेकर शिव मंदिर में दान करें। 

(image source:pinterest)

परिवार की सुख-शांति के लिये प्रदोष काल में शिव मन्दिर में जाकर घी का एक दीपक और तेल का एक दीपक जलाएं।  

(image source: interest)