अब सौर ऊर्जा का उपयोग कर उपभोक्ता बिजली पैदा कर सकेंगे। यह ऊर्जा उनके जीवन में खुशहाली लाएगी। वे आर्थिक बचत कर प्रति माह विद्युत बिल पर खर्च होने वाली राशि में कटौती कर सकेंगे।
निजी घरों की छत पर इस योजना के तहत सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए सरकार ने क्षमता के अनुरूप राशि तय की है। एक किलो वाट से लेकर जितनी आवश्यकता है उतनी क्षमता का सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए अलग-अलग राशि उपभोक्ताओं को देनी होगी।
सोलर पैनल से उत्पादित बिजली को स्टोर करने की व्यवस्था नहीं होगी। यह स्मार्ट मीटर से सीधा जुड़ा रहेगा। उत्पादित बिजली को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ले लेगी।
उपभोक्ताओं को इस योजना से बिजली बिल काफी कम या नहीं के बराबर देना होगा। उपभोक्ता जब इस योजना का लाभ लेने लगेंगे तो बिजली पर निर्भरता कम होगी। वहीं ट्रांसफार्मर पर से भी लोड कम होगा
सरकार की इस योजना में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत सरकार आपको 3 किलोवॉट का रूफटॉप पैनल लगावने के लिए 36,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है।