पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के जिन आठ शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
प्रदेश में टूरिज्म कनेक्टिविटी की सुविधा विकसित करने की दिशा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की ये अहम पहल है। आज से इसकी शुरुआत कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज गुरुवार को सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा पहुंची। वहां से सिंगरौली लैंड होगी। डॉ. यादव ने भोपाल एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया।
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पीपीपी के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है।
इस विमान सेवा की ऑफलाइन बुकिंग के लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर हवाई अड्डों पर बुकिंग काउंटरों की स्थापना पहले ही की जा चुकी है।
सरकार का दावा हैं कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से पर्यटन के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के प्रचार-प्रसार में भी मददगार साबित होगी।