आज दक्षिण भारत की फिल्में पूरे विश्व में नाम कमा रही हैं। जिसका श्रेय फिल्म के निर्देशक को तो जाता है। लेकिन इसका महत्वपूर्ण श्रेय जाता है म्यूजिक डारेक्टर को, साउथ सिनेमा की हर पांच फिल्मों में से 3 में अनिरुद्ध का म्यूजिक कंपोजिशन होता है।
अनिरुद्ध रविचंदर का जन्म एक हिन्दू परिवार में 16 अक्टूबर 1990 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था
अनिरुद्ध रविचंदर एक भारतीय संगीत निर्देशक, संगीतकार और गायक है
ये बात शायद ही आपको पता होगी कि अनिरुद्ध “रजनीकांत” के भतीजे है
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 21 साल की उम्र में “तमिल फिल्म 3” से की थी
अनिरुद्ध को उनकी डेब्यू फिल्म रही 2013 में “फिल्म 3” के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खोज के लिए “विजय पुरस्कार” दिया गया था।
अनिरुद्ध ने हाल ही की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। साथ ही इन्होने कैथी और मास्टर जैसी सुपर हिट फिल्मों में भी म्यूजिक डारेक्ट किया है।
अनिरुद्ध स्वभाव के दयालू और शर्मीले हैं। कई बार इनको अवार्ड रिसीव करते शर्माते हुए देखा गाय है।