PM Modi with Kapoor Family: कपूर परिवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, करीना ने तैमूर और जेह के लिए पीएम मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, देखें यादगार पल
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
मंगलवार का दिन कपूर खानदान के लिए बहुत ही खास रहा। परिवार समेत सभी ने दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
(image credit: aliaabhatt instagram)
बता दें कि एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती पर 13-15 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम मोदी को इनवाइट किया और सभी ने पीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं।
(image credit: aliaabhatt instagram)
इन फोटोज में करीना, सैफ, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणबीर, करिश्मा, बबीता, रिद्धिमा, अरमान जैन, अनीषा मल्होत्रा जैन, निखिल नंदा, आदर जैन और निताशा नंदा समेत कपूर परिवार के कई मेंबर्स नजर आए।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
करीना ने अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया। पीएम ने लेटर पर बच्चों के नाम लिखे और अपने साइन किए ।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
पीएम ने कपूर परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की। सैफ अली खान पीएम से मुलाकात के दौरान काफी शालीन नजर आए।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)
पीएम मोदी को कपूर परिवार ने इन यादगार पलों के लिए शुक्रिया कहा है।
(image credit: aliaabhatt instagram)
पीएम से मुलाकात को करीना कपूर ने गर्व का पल कहते हुए लिखती हैं- राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए आपका सपोर्ट, अटेंशन मिलना हमारे लिए मायने रखता है।
(image credit: kareenakapoorkhan instagram)