विमान सेवा से जुड़ने पर सरगुजा सम्भाग में पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा व आवागमन की सुविधा के विस्तार के साथ क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण कार्यक्रम अपरान्ह 3 बजे से शुरू हो जाएगा। उसके बाद राज्यपाल रमेन डेका एवं सीएम विष्णुदेव साय अपरान्ह 3 बजे से 3:15 बजे तक एयरपोर्ट का भ्रमण एवं अवलोकन करेंगे।
सायं 4:00 बजे वाराणसी से लाइव प्रसारण की शुरुआत होगी और 4:05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ होगा तथा 4:05 से 4:20 बजे तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर में लगभग 80 करोड़ की लागत से कार्य किए गए हैं। दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण वर्ष 1950 में हुआ था, इसे प्रारंभिक दौर में डब्ल्यू.बी.एम. सतह से निर्मित किया गया था।