मकर संक्रांति 2024 के शुभ अवसर पर स्नान और दान करने की परंपरा है। इसके अलावा इस दिन गायों की सेवा करने का भी प्रावधान है।
हिंदू रीति-रिवाजों और मान्यताओं में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है।
इस खास त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने आवास पर गायों की सेवा करते नजर आए।
इस मौके पर पीएम मोदी गायों को खाना खिलाते नजर आए।
पीएम मोदी की इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री अपने हाथों से एक-एक करके गायों को चारा खिला रहे हैं।
पीएम मोदी के आसपास कई सारी गायें भी घूमती नजर आ रही हैं।
पीएम मोदी इन गायों को दुलारते और सहलाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बता दें, तस्वीरों में नजर आ रही इन गायों को पीएमओ में ही पाला गया है।
ये गायें सामान्य गायों से अलग हैं। इनकी नस्ल और संरचना भी आम गायों से अलग होती है।
ये पुंगनूर नस्ल की गाये है जिसे दक्षिण भारत में विकसित किया गया है।
ये दुनिया की सबसे छोटी गाय कही जाती हैं। इनकी ऊंचाई आमतौर पर 3 से 5 फीट के बीच होती है।
See more