प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। यहाँ उन्होंने कोड़ातराई में भाजपा के विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया।
प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विकास से जुड़े हजारो-करोड़ो रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
प्रधानमंत्री वायुसेना के विमान से सीधे रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रिप पहुंचे। यहाँ से वे हेलीकॉप्टर के जरिये सभा स्थल रवाना हुए।
यहाँ सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। पीएम ने कहा यहाँ की सरकार भ्रष्टाचार कर रही।
पीएम ने कहा जी 20 का सफल आयोजन 140 करोड़ भारतीयों और छत्तीसगढ़ की सफलता का परिणाम है।
पीएम ने सनातन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन देश से सनातन को ख़त्म करना चाहता है, इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
पीएम ने कहा जिन गरीबों वंचितों दलितों आदिवासियों की आवाज दबी थी उनके सपनों को हमने संकल्प में बदला।
पीएम ने दावा किया कि एक समय में छत्तीसगढ़ को पहचान नक्सलवाद थी। आज केंद्र की वजह से यहां की पहचान विकास कार्यों के लिए हैं।
पीएम मोदी ने यहाँ भी कहा कि केंद्र छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार हवा हवाई बातों में उलझी हुई हैं।
राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा आप कल्पना कीजिए कि कोई गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी।
See more