पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 जून 2024 को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई।
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त के बारे में जानना चाहते हैं, कि आपको इस बार इस योजना के तहत आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, तो आप लाभार्थी स्टेटस और Beneficary List जरुर देखें, इसे देखने की प्रक्रिया निम्न है-
सर्वप्रथम PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें और आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा।
यहां आप होमपेज पर मौजूद 'Know Your Status' के विकल्प पर क्लिक करें, फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें।
इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं।
अब आप होमपेज पर मौजूद आप FARMERS CORNER सेक्शन में Beneficary List के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे- राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक, और गाँव का चयन करें।
इसके बाद आप Get Report के विकल्प पर क्लिक कर दें, जिसके बाद उस गाँव की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं ये देख सकते हैं, यदि आपका नाम नहीं है, तो आप PM किसान हेल्पलाइन पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।