Red Section Separator

PM Kisan Samman Nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार करने वाले करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

सरकार की ओर से किसानों के खाते में 18वीं किस्त की राशि अक्टूबर माह में जारी हो सकती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आप इस योजना से वंचित हो सकते हैं।

इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इन कारणों से रुक सकता है पीएम किसान का पैसा-

 बैंक खाते की जानकारी सही नहीं होने और e-KYC अपडेट नहीं होने पर पैसा रुक सकता है तथा आवेदन में जरूरी जानकारी के कारण भी पैसा रुक सकता है।

जमीन संबंधित दस्तावेजों में विवादित या कमी की वजह से रजिस्ट्रेशन एवं किस्त रुक सकती है और पहचान पत्र के सत्यापन प्रक्रिया में देरी होने से भी रजिस्ट्रेशन रुक सकता है।

इस योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल कर भी जानकारी ले सकते हैं।