Red Section Separator

PM Internship Scheme 2024

 प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की बेस्ट 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

पीएम इंटर्नशिप के लिए जिन युवाओं ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान 12वीं पास युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य 05 सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

इंटर्नशिप के लिए गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक मौके हैं। इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भी इंटर्नशिप के अवसर हैं।

आवेदन में एक अभ्यर्थी अधिक से अधिक 05 इंटर्नशिप ऑप्शन चयन कर सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगी।

12वीं पास या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र जिनकी पारिवारिक आय सालाना 8 लाख तक है वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच ही होनी चाहिए। 

अगर परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता हो या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन नहीं कर सकते।

बता दें कि आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 7 नवंबर को जारी होगी तथा 8 से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और 2 दिसंबर से चयनित अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।