PM E-Drive Scheme(पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट)स्कीमइलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने मोदी सरकार ने लॉन्च की नई स्कीम
केंद्र सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लॉन्च की
यह योजना मार्च में समाप्त हो चुके फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) स्कीम को रिप्लेस करते हुए उसकी जगह लेगी।
योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी देने के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रकम खर्च की जाएगी
इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, इलेक्ट्रिक ट्रक ,बसों और इलेक्ट्रिक एंबुलेंस की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों को इस योजना से बाहर रखा गया है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 सितंबर को पीएम ई-ड्राइव योजना के लिए 10,900 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है
योजना के तहत 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख ई-थ्री व्हीलर और 14,028 इलेक्ट्रिक बसों को सपोर्ट मिलेगा
इसके अलावा ये स्कीम देश भर में 88,500 साइटों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बेहतर बनाने के लिए सपोर्ट करेगी
भारी उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाली PM E-Drive आगामी दो साल तक के लिए लागू रहेगी