ग्वालियर किला यह भव्य किला अपनी शानदार वास्तुकला और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है,जिसमें प्रतिष्ठित मान सिंह पैलेस भी शामिल है। सूर्यास्त के समय सुनहरी रोशनी से जगमगाते किले के लुभावने नज़ारे देखते ही बनते हैं।
गुलावट वैली इंदौर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है। यह वैली एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली है। यहां की झील में खूबसूरत सफेद और लाल कमल के फूल हैं।
ओरछा इसको रामराजा की नगरी भी कहा जाता है शहर बेतवा नदी के तट पर बसा है जिसे 16वीं शताब्दी में बुंदेला राजा राजपूत रुद्र प्रताप ने स्थापित किया था। यहां प्रसिद्ध राम राजा मंदिर भी है।
उज्जैन इसे महाकाल की नगरी भी कहा जाता है। क्षिप्रा नदी के तट पर बसा है। महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल हैं। हर 12 साल में कुंभ के मेले का आयोजन होता है।