Cream Section Separator

PLACES TO VISIT IN MP

खजुराहो मंदिर  जटिल कामुक मूर्तियों से सुसज्जित अपने आश्चर्यजनक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध। खजुराहो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।

ग्वालियर किला यह भव्य किला अपनी शानदार वास्तुकला और समृद्ध इतिहास के लिए प्रसिद्ध है,जिसमें प्रतिष्ठित मान सिंह पैलेस भी शामिल है। सूर्यास्त के समय सुनहरी रोशनी से जगमगाते किले के लुभावने नज़ारे देखते ही बनते हैं।

गुलावट वैली इंदौर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है। यह वैली एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली है। यहां की झील में खूबसूरत सफेद और लाल कमल के फूल हैं।

हनुवंतिया टापू  इसे मिनी गोवा भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश के खण्डवा में स्थित है। यहां हर साल दिसंबर-जनवरी में वॉटर फेस्टिवल मनाया जाता है।

मांडू इसे खंडहरों का गांव कहा जाता है। मांडू को मांडवगढ़ भी कहा जाता है। यहां जहाज महल,होशंग शाह का मकबरा ,हिंडोला महल आदि स्थल हैं।

ओरछा इसको रामराजा की नगरी भी कहा जाता है शहर बेतवा नदी के तट पर बसा है जिसे 16वीं शताब्दी में बुंदेला राजा राजपूत रुद्र प्रताप ने स्थापित किया था। यहां प्रसिद्ध राम राजा मंदिर भी है।

पंचमढ़ी  सतपुड़ा की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच में स्थित है। कहा जाता है की पांडव वनवास के समय पंचमढ़ी में ठहरे थे। 

उज्जैन इसे महाकाल की नगरी भी कहा जाता है।  क्षिप्रा नदी के तट पर बसा है।  महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकाल हैं। हर 12 साल में कुंभ के मेले का आयोजन होता है।