Dot

MP Vidhan Sabha Chunav 2023

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज 300 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। आज एमपी में 2 हजार 533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।

एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों पर भी सुबह से वोटिंग हो रही है।

प्रदेश के मतदाता बढ़-चढ़ कई मुश्किलों का सामना करते हुए नतदान देने पहुंच रहे हैं। 

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रीवा शहर स्थित ज्योति स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में बुजुर्ग विकलांग महिला मुन्निबाई ने मतदान किया।

पानसेमल विधानसभा की बात करें तो शतायु मतदाता नानु भील ने 118 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।

आदर्श मतदान केंद्र डाइट परिसर में पहुंचे राजेंद्र तिवारी के पांव में प्लास्टर बंधा हुआ था, फिर भी उन्होंने अपने कदमों को नहीं रोका और बड़े ही मजबूती के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिलासपुर में बुजुर्ग और निशक्तजनों को मतदान में वोटर असिस्टेंट मदद कर रहें हैमं। व्हीलचेयर की मदद से वोटिंग में सहयोग कर रही है।

बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम कोसागोंदी में आज एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान।

छत्तीसगढ़ में चल रहे दूसरे चरण के चुनाव में मतदान केंद्र पर दादी-पोती की जोड़ी मतदान केंद्र में गर्व से मुस्कुरा रही है।

88 साल की महिला बुजुर्ग ने मतदान केंद्र में आकर किया। एसडीएम बेरला श्री युगल किशोर उर्वशा ने व्हील चेयर से मतदान कक्ष तक ले जाने में किया सहयोग।

बुजुर्ग और दिव्यांगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। बुजुर्ग  व्हील चेयर में मतदान करने पहुंचे।

भोपाल के चार इमली मतदान केंद्र में 95 साल की बुजुर्ग महिला फूलदेवी मतदान करने पहुंची। वहीं, एक बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे पहुंचकर मतदान किया।