यहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, 90 सालों से किसी ने नहीं ढका अपना प्राइवेट पार्ट
हर्टफोर्डशायर का यह गांव ब्रिटेन की सबसे पुरानी कॉलोनियों में से एक है, जहां सभी बिना कपड़ों के रहते हैं
मूलभूत सुविधाओं की नहीं है कोई कमी, परंपरा और मान्यताओं को मानने वाले लोग बिना कपड़े के ही रहते हैं
यहां पर न सिर्फ अच्छे मकान हैं, बल्कि शानदार स्विमिंग पूल, लोगों को पीने के लिए बीयर जैसी सुविधाएं भी मौजूद है
रिचर्डसन के पिता ने 1929 में इस समुदाय की स्थापना की, उन्होंने कहा प्रकृतिवादियों और सड़क पर रहने वालो के बीच कोई अंतर नहीं
इस गांव पर दुनियाभर में लोगों ने कई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म भी बनाई हैं, गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज है, जिसका मतलब होता है प्लेग्राउंड