Red Section Separator

पवई जलप्रपात

पवई वॉटरफॉल सेमरसोत अभ्यारण में बहने वाली चनान नदी में पर है जिसकी ऊँचाई लगभग 100 फीट है।

पवई जलप्रपात बलरामपुर से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है।

रास्ते में चारो ओर पेड़ पौधे और कच्ची सड़क एक सुंदर द्रश्य का निर्माण करते है जो आपके दिल को सुकून देगें।

आप प्राकृतिक वन द्रश्य के साथ साथ ट्रैकिंग या पिकनिक का मन बनाते है तो आप पवई झरना अवश्य जाएँ।

इस झरने तक पहुंचने से पहले आपको बलरामपुर पहुंचना होगा। 

आप दो या चार पहिये वाहन की सहायता से जा सकते हैं लेकिन अंतिम के 1.5 किलोमीटर आपको पैदल जाना पड़ेगा।

जब पानी 100 फीट की ऊंचाई से ऊपर से नीचे की ओर गिरता है तो पानी आस-पास के वातावरण में ओस की तरह फैल जाता है।