Cream Section Separator

Paris Paralympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नवदीप सिंह ने मेन्स जैवलिन थ्रो एफ41 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32 मीटर दूर जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो रहा।

बता दें नवदीप दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन फाइनल में ईरान के सादेघ सयाह बेत को अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके चलते नवदीप को गोल्ड मेडल मिला।

नवदीप सिंह इस क्षण को जिस तरह का सेलिब्रेट किया, उसने अपने फैंस को स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की याद दिला दी। वे विराट पर एग्रेसिव रवैये को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

F41 श्रेणी छोटे कद के एथलीटों के लिए हैं। हरियाणा के पानीपत में जन्मे नवदीप को शुरूआत से ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उसका जन्म समय से पहले यानी सातवें महीने में हुआ था।

नवदीप के बौनेपन के जानने में उसके माता-पिता को दो साल लग गए। पड़ोस के सभी बच्चे उनकी लंबाई को लेकर उनको चिढ़ाते थे। इसके बावजूद नवदीप ने हिम्मत नहीं हारी।

नवदीप के पिता पहलवान थे, उन्होंने उनका मार्गदर्शन किया। 2017 में नवदीप ने एशियन यूथ पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता।

नवदीप ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह पांच बार नेशनल लेवल पर पदक जीत चुके है। उन्होंने 2017 में पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

नवदीप सिंह की हाइट 4 फीट 4 इंच है और वे इनकम टैक्स विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। नवदीप को साल 2012 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिला था।