Parenting Mistakes: माता-पिता की 5 गलतियां बच्चे को नहीं बनने देतीं आत्‍मनिर्भर, आज ही खुद में लाएं बदलाव

माता-पिता कई बार अपने बच्चे को सब कुछ प्राप्‍त हो, इस ख्‍वाहिश में वो अक्सर ओवर प्रोटेक्टिव हो जाते हैं.

अगर माता-पिता बच्‍चे के जीवन को अपने हिसाब से चुनते हैं तो यह उनके निर्णय लेने की क्षमता में बाधा बनता है और उनका आत्‍मविश्‍वास डगमगाने लगता है

माता-पिता के लिए बच्‍चों को घबराता देखना मुश्किल भरा समय होता है इस भावनाओं से बचाने के लिए हर वक्‍त शील्‍ड की तरह काम करेंगे तो उन्‍हें भविष्‍य में अपने बुरे दौर को डील करने में असुविधा हो सकती है

बेहतर होगा कि आप एक कोच की तरह उन्‍हें रास्‍ता बताएं और निर्णय लेने की आजादी दें

कुछ माता पिता बच्‍चों का सारा काम खुद कर देते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप उन्‍हें अपना काम खुद करने के लिए मोटिवेट करें.

उन्‍हें अपना होमवर्क करना, किताबों को अच्‍छी तरह रखना, रूम साफ रखना, गमलों में पानी देना आदि काम दें. इस तरह वे जिम्‍मेदारी लेना सीखेंगे और बेहतर काम करेंगे