Red Section Separator

 पंत या अय्यर...कौन है IPL में ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज

 आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब है, जैसे जैसे 24 नवंबर की तारीख करीब आ रही है, उसके साथ ही ये बहस भी तेज हो रही है कि भारत के दो स्टार खिलाड़ियों में किसकी बोली ज्यादा लगेगी

इस बार सभी की नजरें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर होने वाली है, दोनों ही खिलाड़ियो को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है

क्रिकेट के जानकार अभी से इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि ऋषभ पंत इस साल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं

आईपीएल में पंत अभी तक केवल दिल्ली की टीम के लिए ही खेलते आए हैं, अगर वे किसी दूसरी टीम में जाते हैं कि ये पहली बार होगा कि पंत आईपीएल में टीम बदलेंगे

पंत ने अब तक आईपीएल में 111 मुकाबले खेले हैं और इसमें उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं, पंत का औसत 35.31 का है और वे 148.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं

पंत ने अब तक आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं

 श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो दिल्ली के अलावा वे केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं

 अय्यर ने आईपीएल में अब तक 116 मुकाबले खेलकर 3127 रन बनाए हैं, उनका औसत 32.23 का है और वे 127.47 के स्ट्राइक रेट से र​न बनाते हैं 

   श्रेयस ने अब तक आईपीएल में कोई सेंचुरी तो नहीं लगाई है, लेकिन वे 21 अर्धशतक जरूर लगा चुके हैं