बता दें कि इन दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है।
कथा के दौरान उन्होनें राजनीति पर भी चर्चा की और इन दिनों नेताओं की बयानबाजी के बारे में भी जानकारियां दी।
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने अपने बारे में भी बताया कि वे किस पार्टी से हैं।
उल्लेखनीय है कि देश के दो बड़े राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसके अलावा यूपी, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में भी उपचुनाव होने हैं। दोनों बड़ी पार्टियों सहित कई क्षेत्रीय दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
उन्होंने कहा कि आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी उनसे राय लेते हैं। यह सिर्फ बजरंगबली की कृपा है।