Red Section Separator

Sanvikaa  Hot  Look

वेब सीरीज 'पंचायत' के पहले दो सीजन के बाद 'पंचायत 3' भी खूब धमाल मचा रही है।

बता दें कि सीरीज में निभाए गए सभी किरदारों को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

वहीं 'रिंकी' को इस सीरीज से पहले कहीं भी स्क्रीन पर नहींं देखा गया है।

'पंचायत 3' की सीधी सादी 'रिंकी' सानविका रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं। 

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर बवाल मचा दिया है।

जीतेंद्र कुमार के साथ रिंंकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल छू लिया है और इसके बाद दोनों की जमकर चर्चा हो रही है।

पंचायत वेब सीरीज में सीधी-सादी दिखने वाली सानविका रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। 

सीरीज में उनको आपने हमेशा सूट में देखा होगा, लेकिन वह वेस्टर्न कपड़ों में भी हसीन लगती हैं।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT