Red Section Separator

 भारत के खिलाफ  पाकिस्तान ने रची  साजिश !

Photo Cresit : gettyimages

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फरवरी-मार्च के महीने में करनी है

Photo Cresit : gettyimages

 बीसीसीआई ने पहले ही ये साफ़ कर दिया है कि भारतीय टीम पकिस्तान नहीं जाएगी 

Photo Cresit : gettyimages

बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने भेजने से मना करने के बाद आईसीसी ने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का विचार कर रहे है

Photo Cresit : gettyimages

काफी दौर की बातचीत के बाद आखिरकार पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट करवाने पर राजी हो गया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है

Photo Cresit : gettyimages

 एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान ने आईसीसी को बताया कि यदि भारत में 2031 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे तब ही वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करेंगे

Photo Cresit : gettyimages

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके अलावा एक और शर्त रखी है, पीसीबी के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि पीसीबी को आईसीसी के वार्षिक रेवेन्यू साइकल में से ज्यादा हिस्सा भी चाहिए

Photo Cresit : gettyimages

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की तरफ से ये साफ पीसीबी को कह दिया गया है कि या तो वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें या फिर उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया जाएगा

Photo Cresit : gettyimages

 पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी तभी स्वीकार करेगा, जब बोर्ड इस बात पर सहमत हो कि भविष्य में सभी आईसीसी टूर्नामेंट इसी प्रणाली पर होंगी और पाकिस्तान भारत में मैच खेलने नहीं जाएगा

Photo Cresit : gettyimages

पाकिस्तान के इस शर्त को लेकर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है

Photo Cresit : gettyimages