Red Section Separator

 पाकिस्तान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड....22 साल बाद रच दिया इतिहास 

 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है, मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की है 

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई

ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, वहीं पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को तीन-तीन विकेट मिले

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 22 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है, इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी

 ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे दो विकेट से अपने नाम किया था, वहीं, दूसरा वनडे पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीता था, पाकिस्तान ने तीसरा वनडे आठ विकेट से अपने नाम किया 

पाकिस्तानी पेसर हारिस राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की, सीरीज में उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए 

शानदार प्रर्दशन के लिए हारिस राउफ को प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया

अब दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी