Red Section Separator

OTT Web Series In September: धमाकेदार होगा सितंबर महीना, 'द फ्रीलांसर' समेत रिलीज होंगी ये शानदार वेब सीरीज

द व्हील ऑफ टाइम सीजन फैंटेसी एडवेंचर वेब सीरीज द व्हील ऑफ टाइम का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह रॉबर्ट जॉर्डन के नॉवेल पर आधारित सीरीज है

स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी तुषार हीरानंदानी के साथ हंसल मेहता एक और वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, इस सीरीज को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अब्दुल करीम तेलगी ने 30,000 करोड़ का स्टांप पेपर घोटाला अंजाम दिया था। ये सीरीज 1 सितंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी।

आइ एम ग्रूट सीजन 2 यह सीरीज बेबी ग्रूट पर बेस्ड है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बेबी ग्रूट गैलेक्सी घूमते हुए मुसीबत में फंस जाता है, लेकिन उस दौरान वह मौज-मस्ती करते हुए अपना समय बिताता है। वह नई दोस्ती करता दिखाई देती है। यह सीरीज काफी मजेदार है, जो कि 6 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

स्पाइ ऑप्स यह सीरीज एमआई 6 से लेकर सीआईए तक के खुफिया अधिकारी और अंडरकवर एजेंटों के मिशन पर बेस्ड है। इसमें उनके मिशन के दौरान आने वाली मुसीबतों और चुनौतियों के बारे में दिखाया गया है। यह सीरीज 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

द टाइम काॅल्ड यू द टाइम कॉल्ड यू सीरीज कोरियन ड्रामा है। इस ड्रामा में Ahn Hyo-seop, Jeon Yeo-been और Kang Hoon लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज के 12 एपिसोड हैं। यह सीरीज 8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।