अमेरिका के ट्विन टॉवर में हुए हमले 9/11 आतंकी हमले की आज 22 वीं बरसी है। पूरी दुनिया उस दुर्दांत हमले को
याद कर रहा है।
22 साल पहले अमेरिका में हुए इस हमले को जानकर हर कोई दहल उठा था। इस हमले में करीब 19 चरमपंथी शामिल
थे।
सभी आतंकियों ने अमेरिका के चार यात्री विमानों को हाईजैक कर लिया था। उन्होंने इसकी टक्कर न्यूयार्
क और वांशिग्टनके इमारतों में कर दी थी।
आतंकियों ने दो विमानों को ट्विन टॉवर के उत्तरी और दक्षिणी इमारत से टकरा दिया था, जबकि तीसरा विमान पेंटागन के सिक्योरिटी मुख्यालय से।
चौथा विमान पेनिसिल्विया में क्रैश हो गया था। उस विमान में सवार यात्रियों ने आतंकियों के नियत को
पहले ही भांप लिया था।
इस हमले में सिर्फ ट्विन टॉवर में ही मौजूद दो हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
इसके अलावा विमानों में सवार, फायर फाइटर्स, सुरक्षाकर्मी और 19 आतंकी समेत करीब 1 हजार लोगों की मौत हो गई थी।
बताया जाता है कि ट्विन टॉवर का मलबा जो कि इस हमले के बाद ढह गया था, वह करीब तीन महीनों तक आग की लपटों से घिरा रहा।
इस पूरे हमले में करीब 75 देशो के नागरिकों की मौत हुई थी जबकि अरबों रुपये की संपत्ति कुछ ही पल में ख़ाक हो गई थी।
इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन था जिसे राष्ट्रपति बराक ओबामा की अ
गुवाई में 2011 में मार गिराया गया था।
इस पूरे हमले में करीब 75 देशो के नागरिको की मौत हुई थी जबकि अरबो रुपये की संपत्ति कुछ ही पल में ख़ाक हो गई थी।
See more