ओड़िया एक्टर सब्यसाची पहुंचे उत्तरकाशी, पत्नी संग किया श्री जगन्नाथ का दर्शन
ओड़िया फिल्म अभिनेता सब्यसाची मिश्र बुधवार को अपनी पत्नी अर्चिता साहू के साथ उत्तरकाशी पहुंचे।
यहां उन्होंने वरूणाघाटी के साल्ड गांव में श्री जगन्नाथ के दर्शन किए। इस दौरान एक्टर ने ग्रामीणों से ओड़िशा के जगन्नाथ धाम, पुरी की तर्ज पर इस मंदिर के विकास पर चर्चा की।
एक्टर ने कहा कि 12वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने साल्ड में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की थी। इसलिए ग्रामीणों से चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को उत्तराखंड की प्रदेश सरकार के पास रखा जाएगा।
इस दौरान मंदिर के पूजारी प्रेमवल्लभ नौटियाल ने अभिनेता और उनकी पत्नी के हाथों प्रभु जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना करवाई।
सब्यसाची ने बताया कि उन्हें साल्ड में स्थित इस प्राचीन मंदिर के बारे में जगन्नाथ पुरी के मुख्य पुजारी पटजोशी महाराज ने जानकारी दी थी।
अभिनेता ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि इस मंदिर का प्रचार-प्रसार भी जगन्नाथ पुरी की तरह किया जाए, जिससे यहां पर भी धार्मिक दृष्टिकोण से यात्री पहुंचें।
बता दें कि उत्तराखंड यात्रा से पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साल्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर के पुनरुद्धार की बात करते हुए आगामी छह माह के लिए मंदिर में भोग और पूजन के साथ सभी खर्च खुद उठाने की बात कही थी।