Nupur Sanon Photos: एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर की खूबसूरती के आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखे स्टाइलिश तस्वीरें
(image credit: nupursanon instagram)
कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर भी फिल्मों में काम करती हैं किंतु वह हिंदी फिल्में कम करती हैं क्योंकि उसके पास साउथ की फिल्में ज्यादा रहती हैं।
(image credit: nupursanon instagram)
एक्ट्रेस नुपुर सेनन खूबसूरती और सादगी के कारण से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
(image credit: nupursanon instagram)
नुपुर सेनन सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ सिंगर भी हैं। वह गाने की शौकीन हैं।
(image credit: nupursanon instagram)
नुपुर सेनन तेलुगू फिल्म टाइगर नागेसवरा राव के लिए चर्चा में आई थी। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
(image credit: nupursanon instagram)
नुपुर फैशन सेंस में किसी से कम नहीं हैं। वह एक से बढ़कर एक आउटफिट्स कैरी करती रहती हैं।
(image credit: nupursanon instagram)
फिल्मों के अलावा नुपुर ने म्यूजिक वीडियो फिलहाल में भी काम कर चुकी है।
(image credit: nupursanon instagram)
नुपुर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके पोस्ट पर हजारों लाइक्स मिनटों में आ जाते हैं।
(image credit: nupursanon instagram)
नुपुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टा पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
(image credit: nupursanon instagram)