सैम करन के भाई ने इंग्लैंड को कहा अलविदा,अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट ! 

Image Credit: Instagram/samcurran58

सैम करन और टॉम करन दोनों भाई क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है, दोनों भाई इंग्लैंड के लिए खेलते हैं 

Image Credit: Instagram/tc59

वहीं अब सैम करन और टॉम करन के मझले भाई बेन करन इंग्लैंड छोड़ किसी और देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे 

Image Credit: Instagram/tc59

बेन करन को जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वाड में शामिल किया गया है,बेन के पिता भी जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं

Image Credit: Instagram/curran_jb

बेन करन को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है, वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं

Image Credit: Instagram/curran_jb

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में लिखा कि, "28 साल के करन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी जगह बनाई है"

Image Credit: Instagram/curran_jb

बेन करन ने प्रो 50 चैंपियनशिप और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगान कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे

Image Credit: Instagram/curran_jb

बेन करन साल 2022 तक नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते थे, लेकिन इसके बाद में वह जिम्बाब्वे चले गए थे

Image Credit: Instagram/curran_jb