दही में बेसन मिलाकर चेहरा धोने से Tanning कम होती है।

दही में बेसन मिलाने पर यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर का काम भी करता है।

बेसन से चेहरा धोने पर डेड सेल्स और गंदगी दूर करने के लिए एक्सफोलिएट यानी Scrub किया जाता है

बेसन चेहरे पर नजर आने वाले बड़े-बड़े गड्ढों यानी ओपन पोर्स को छोटा करने का काम करता है

सादे बेसन में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथ घूमाते हुए चेहरा धो लें

बेसन से मुंह धोने पर चेहरे का एक्सेस ऑयल हटता है

बेसन से चेहरे पर उगने वाले छोटे-छोटे बाल झड़कर निकलने लगते हैं

बेसन से Face Wash करने पर पिग्मेंटेशन से भी छुटकारा मिलता है