Red Section Separator

Normal BP Range for Men

आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल में ब्लड प्रेशर की समस्या आम होती जा रही है। वयस्क से लेकर छोटी उम्र के लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। 

क्या आप जानते हैं कि स्वस्थ मनुष्य का सामान्य ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए?, हम इस आर्टिकल में आपको बताते है कि नॉर्मल बीपी कितना होता है-

पुरुषों के लिए सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 मिलीमीटर पारा या इससे कम होना चाहिए। हालांकि, उम्र के हिसाब से ब्लड प्रेशर की सामान्य रेंज अलग-अलग होती है।

18-39 साल के पुरुषों के लिए सामान्य ब्लड प्रेशर 119/70 मिलीमीटर पारा होता है।

40-56 साल के पुरुषों के लिए सामान्य ब्लड प्रेशर 124/77 मिलीमीटर पारा होता है।

60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के पुरुषों के लिए सामान्य ब्लड प्रेशर 133/69 मिलीमीटर पारा होता है।

वहीं ब्लड प्रेशर की रेंज के बारे मे बात करें तो, जब ब्लड प्रेशर 120-129/<80 मिलीमीटर पारा होता है, तो इसे उच्च रक्तचाप कहा जाता है। किंतु जब ब्लड प्रेशर 90/60 से कम हो जाता है, तो इसे लो ब्लड प्रेशर या हाइपोटेंशन कहते हैं।

जब ब्लड प्रेशर 140-159/<90-99 मिलीमीटर पारा होता है, तो इसे उच्च रक्तचाप का पहला चरण माना जाता है और जब ब्लड प्रेशर 160 या उससे ज़्यादा/<100 या उससे ज़्यादा मिलीमीटर पारा होता है, तो इसे उच्च रक्तचाप का दूसरा चरण माना जाता है।