Nitish Reddy: इस अरबपति लड़की ने कैसे बदली नीतीश रेड्डी की किस्मत, जानें

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच की पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने करियर का पहला शतक लगाया।

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)

8वें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने शतक लगाकर भारत टीम को मैच में वापसी कराई।

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)

इस टेस्ट शतक के बाद नीतीश रेड्डी की पूरी दुनिया में पहचान बना ली है और वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है।

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)

दरअसल नीतीश कुमार रेड्डी की इस कामयाबी के पीछे सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का बड़ा हाथ बताया जा रहा है।

(image credit: aabidhussaion instagram)

आईपीएल 2023 में काव्या मारन ने नीतीश कुमार रेड्डी को 20 लाख रुपए में खरीदा था।

(image credit: aabidhussaion instagram)

जिसके बाद से नीतीश कुमार रेड्डी के करियर का सितारा चमकना शुरू हो गया। 

(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)