Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर रचा इतिहास, दिग्गज खिलाड़ियों ने की जमकर तारीफ
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहला टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
मेलबर्न में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाकर टीम को मुश्किल से निकाला।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
नीतीश आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शतकीय पारी कारनामा उस वक्त किया जब केवल 221 रन पर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे और टीम पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा था।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
इस दौरान नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में लाया।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
एक समय भारतीय टीम ने 350 रन पर 9 विकेट गिर गए थे। तब नॉन-स्ट्राइक पर नीतीश 99 रन बनाकर नाबाद खड़े थे और लग रहा था कि उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)
लेकिन बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने तीन गेंदों सामना करने के बाद नीतीश को शतक पूरा करने का मौका दिया और नीतीश ने चौके के साथ शतक पूरा किया। उन्होंने 171 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
(image credit: mohammedsirajofficial instagram)
करियर का पहला शतक लगाने के बाद नीतीश रेड्डी की खूब तारीफ हो रही है। भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें टेस्ट शतक के लिए बधाई देते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।
(image credit: nitish_kumar_reddy_7 instagram)