(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
समय रैना के शो में विवाद के बाद रणवीर आलोचकों के निशाने पर हैं और उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
हालांकि रणवीर ने इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, लेकिन लोग उन्हें अभी भी माफ नहीं कर पाए हैं।
(image credit: ranveerallahbadia instagram)
हाल ही में खबरें आ रही हैं कि रणवीर का अपनी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निक्की शर्मा से ब्रेकअप हो गया है।
(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
निक्की शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'वो बोलेंगे कि वो सिर्फ एक दोस्त हैं, जागो लेडीज'।
(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
इस पोस्ट के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि रणवीर की लाइफ में कोई और हो सकता है, या उन्होंने निक्की को धोखा दिया है।
(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
हालांकि निक्की ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग इसे रणवीर से जोड़कर देख रहे हैं।
(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि रणवीर और निक्की ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
(image credit: nikkisharmaofficial instagram)
IBC24 SHORT
IBC24 SHORT