कोलंबिया कोलंबिया के लोग नए साल का स्वागत करने सूटकेस लेकर निकलते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से आने वाले साल में घूमने के ज्यादा मौके मिलते हैं। कोलंबिया के लोग घूमने के शौकीन माने जाते हैं।
जापान जापान में, बौद्ध मंदिरों में नए साल की पूर्व संध्या पर 108 बार घंटियाँ बजाई जाती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बौद्ध धर्म में यह माना जाता है कि 108 प्रकार की सांसारिक इच्छाएँ होती हैं, जो मनुष्य के पीड़ा का कारण बनती हैं और घंटी की प्रत्येक ध्वनि एक इच्छा को दूर कर देती है।
इटली इटली में नए साल का स्वागत बड़े रोचक तरीके से किया जाता है। यहां के लोग खिड़की से फर्नीचर फेंक कर नए साल का स्वागत करते हैं। यह उनके लिए बुरी यादों से छुटकारा पाने का तरीका है।
इक्वाडोर इक्वाडोर में नए साल का स्वागत आग में छलांग लगाकर किया जाता है। यहां के लोग नए साल की पूर्व संध्या पर घर के बाहर बॉन फायर का आयोजन करते हैं और 12 बार उसमें कूदते हैं। वे इस आग में कागज और पुरानी तस्वीरें डाल देते हैं।
स्विजरलैंड स्विजरलैंड में नया साल मनाने की परंपरा कुछ अजीब है - यहां के लोग नए साल की पहली रात आइसक्रीम के टुकड़े को जमीन में फेंकते हैं, उनका मानना है कि ऐसा करने से इस साल उनके घर में सौभाग्य व समृद्धि आएगी।
पनामा पनामा में नए साल की शुरूआत में प्रसिद्ध राजनीतिक हस्तियों और टीवी एक्टर्स के पुतलों को जलाया जाता है। वहां पर मान्यता है की वे इन पुतलों के रूप में बुरी आत्माओं को जलाते हैं।