Red Section Separator
Beauty Tips
हमारी चेहरे की स्कीन पूरे बॉडी की स्कीन की तुलना में काफी नरम और सेंसिटिव होती है ।
इसलिए उसकी देखभाल भी संभल कर करनी चाहिए।
चेहरे धोते समय में हमेशा नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। जो ना ज्यादा गर्म हो और ना ही ज्याद ठंडा।
चेहरे को हमेशा हल्के हाथों से मसाज करना चाहिए, ताकि चेहरे पर किसी प्रकार का निशान ना पड़े।
किसी पार्टी से आने के बाद सबसे पहले मेकअप को कॉटन से साफ करके नॉर्मल पानी फेश वॉश करना चाहिए।
चेहरा धोने से पहले हाथों को साबुन से पहले अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
चेहरे को कभी भी रगड़ कर नहीं पोछना चाहिए, हमेशा थपथपा कर ही पोछना चाहिए ताकि चेहरे पर निशान ना आए।
See more