सिर की नसों में दर्द होने के कारण

सिर की नसों में दर्द होने के कारण

सिर की नसों में दर्द होने पर संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

सिर की नसों में दर्द होने की स्थिति को मेडिकल टर्म में ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया (Occipital Neuralgia) कहा जाता है।

स्वस्थ रहने के लिए नसों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी होता है।

तनाव और चिंता के कारण सिर की नसों में तनाव आ सकता है, जिससे दर्द होता है।

माइग्रेन एक प्रकार का सिरदर्द है जो नसों में दर्द के साथ आता है।

दांतों की समस्या जैसे दांतों का दर्द, दांतों की सूजन आदि से सिर की नसों में दर्द हो सकता है।

पोषण की कमी जैसे विटामिन बी12 की कमी से सिर की नसों में दर्द हो सकता है।

हार्मोनल परिवर्तन जैसे मासिक धर्म, गर्भावस्था आदि में सिर की नसों में दर्द हो सकता है।