सनी देओल ने लंबे टाइम बाद 'चुप' फिल्म से वापसी की।

सनी की गिनती हिंदी सिनेमा के एवरग्रीन एक्शन हीरो के रुप में होती है। 

 80 और 90 के दशक में सनी देओल का करियर काफी शानदार रहा। 

  90 के दशक में सनी हिंदी फिल्मों के सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले अभिनेता रहे।

 सनी ने बेताब फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्म ने रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया। 

  मनोज कुमार के बाद सनी एकलौते अभिनेता रहे जिन्होंने पूर्ण रुप से देशभक्ति फिल्मों  के साथ न्याय किया। 

   

सनी एक्शन के अलावा अपने डॉयलॉग के लिए मशहूर है। राजकुमार, दिलीप कुमार, के बाद सनी देओल ही वो अभिनेता रहे जिनके संवाद एवरग्रीन रहे।

   सनी ने गदर, बॉर्डर , घातक , घायल, इंडियन, जिद्दी जैसी फिल्मों के जरिए एक्शन और डॉयलॉग का वो नमूना पेश किया। जिसे शाहरुख सलमान  से लेकर आज का कोई भी नहीं तोड़ पाया। 

 

सनी देओल रहे या ना रहे लेकिन एक्शन और संवाद की दुनिया के वो बेताज बादशाह रहेंगे। उनका स्थान कोई नहीं ले सकता।