Neha Kakkar: पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ से जुड़ी रोचक बातें...

(image credit: nehakakkar instagram)

नेहा कक्कड़ सिंह एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। वह बॉलीवुड में अपने गानों के लिए जानी जाती हैं।

(image credit: nehakakkar instagram)

उन्हें फिल्म कॉकटेल के डांस ट्रैक 'सेकंड हैंड जवानी' से पहचान मिली।

(image credit: nehakakkar instagram)

इसके बाद फिल्म यारियां के 'सनी सनी' और फिल्म क्वीन के सुपरहिट गीत 'लंदन ठुमकदा' ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई।

(image credit: nehakakkar instagram)

उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया किंतु वह सफल नहीं हुई परंतु उनकी गायिकी की खूब प्रशंसा हुई।

(image credit: nehakakkar instagram)

नेगा कक्कड़ ने फिल्म मीराबाई नॉट आउट में एक कोरस सिंगर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

(image credit: nehakakkar instagram)

नेहा पार्श्व गायन के अलावा कई संगीत वीडियो और इंडियन आइडल समेत कई टीवी रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आ चुकी हैं।

(image credit: nehakakkar instagram)

साल 2019 में कक्कड़ को यूट्यूब पर सबसे अधिक देखी जाने वाली महिला कलाकारों की सूची में शामिल किया गया।

(image credit: nehakakkar instagram)

नेहा 2017 और 2019 में इंडिया फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 में भी शामिल थी। दिसंबर 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी एशिया के 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में भी उनका नाम शामिल था।

(image credit: nehakakkar instagram)