शरद पवार के पास NCP बचाने के लिए कौन से विकल्प बचे, क्या भतीजे अजित से फिर होगा समझौता?

शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, "ना थके हुए हैं, न सेवानिवृत्त हुए हैं।"

"वे मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले कौन होते हैं? मैं अभी भी काम कर सकता हूं। न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं, मैं फायर हूं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि "पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि सुप्रिया सुले राजनीति में आएं।

मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, बल्कि लोगों की सेवा करना चाहता हूं।

पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए 80 वर्षीय नेता के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

शरद पवार ने छगन भुजबल के इलाके में की रैली।