शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है और 12 अक्टूबर को समाप्त होगा। जानें नवरात्रि के नौ दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं-

नवरात्रि नौ दिवसीय पर्व है। नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा का विधान है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर दिन विधिवत पूजा करते हैं और भोग लगाते हैं। कुछ भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। नवरात्रि के दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। जानें नवरात्रि के दौरान क्या करें-क्या नहीं

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।

हिंदू धर्म के अनुसार, अगर अखंड ज्योति को घर पर अकेला नहीं छोड़ते हैं।

नवरात्रि में नौ दिन का व्रत करने वालों को वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए।

नवरात्रि व्रत करने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। व्रती को फलाहार ही करना चाहिए और जमीन पर सोना चाहिए।

नवरात्रि के दिनों में व्रती को काम, क्रोध, मोह व लोभ आदि से दूर रहना चाहिए और नवरात्रि पूजन सूतक या राहुकाल के समय नहीं करनी चाहिए।